सरकारी एलीमेंट्री स्कूल में एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया

0
318

होशियारपुर (सौरभ बागी) : शिक्षा विभाग की तरफ से उप जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री शिक्षा सुखविंदर सिंह की अध्यक्षता में स्कूलों से बाहर रह गए बच्चों को स्कूलों में दाखिल करवाकर उन्हें शिक्षित करने के लिए शुरू की गई मुहिम के तहत सरकारी एलीमेंट्री स्कूल प्रीत नगर अजजोवाल में एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में जिला चाइल्ड प्रोटेक्शन अधिकारी हरप्रीत कौर सहायक प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर निर्मल, जिला स्पेशल एजुकेटर अंजू सैनी ,सेवा मुक्त उप जिला शिक्षा अधिकारी दर्शन सिंह, वंदना, तमन्ना तथा गुरु नानक मिशन एजुकेशन ट्रस्ट यूके के अध्यक्ष बहादुर सिंह सुनेत व ब्लॉक नोडल अधिकारी बलबीर सिंह विशेष तौर पर शामिल हुए। इस मौके पर उप जिला शिक्षा अधिकारी सुखविंदर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार का पूरा प्रयास है कि शिक्षा पाने योग्य कोई भी बच्चा स्कूलों से बाहर नहीं रहना चाहिए और इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। स्कूलों के अध्यापक तथा अन्य सामाजिक संगठन इसके लिए तत्पर हैं।इसी के चलते पिछले समय के दौरान स्कूलों में बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है लेकिन फिर भी कई बच्चे अभी भी शिक्षा पाने से वंचित है। किन्हीं कारणों के चलते वे स्कूलों से बाहर रहकर दूसरे काम करने में व्यस्त हैं ऐसे बच्चों को तथा उनके अभिभावकों को समझाकर उन्हें स्कूलों में दाखिल करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में आठवीं तक की शिक्षा पूरी तरह से निशुल्क दी जाती है किताबें वर्दी आदि भी विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा बच्चों को मिलने वाली मिड डे मील सुविधा उनके लिए वरदान है लेकिन समाज के सभी वर्गों को सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की जरूरत है।केवल शिक्षा विभाग ही सभी स्कूलों से बाहर रह गए बच्चों को स्कूलों में लाने के लिए भरसक प्रयास करने के बावजूद पूरी तरह से कामयाब नहीं हो रहा लेकिन अगर हम मिलकर प्रयास करेंगे तो निश्चित रूप से हमें सफलता मिलेगी।इस मौके पर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अजजोवाल के प्रिंसिपल चरण सिंह तथा सरकारी एलीमेंट्री स्कूल प्रीत नगर के अध्यापक व स्कूल इंचार्ज भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here