जनगाथा टाइम्स ( डेस्क न्यूज़ ) यूनाइटेड किंगडम के एक शख्स ने 90 में चैरिटी शॉप से खरीदा वास नीलामी में 4.4 करोड़ में बेचा है। शख्स को पता चला था कि वास 18वीं सदी के एक चीनी शासक के लिए बनाया गया था। इससे अनजान शख्स ने पहले उसे ईबे पर बेचना चाहा लेकिन जब बहुत सारे ऑफर मिले तो उसने नीलामी का तय किया।