जनगाथा / चंडीगढ़ / पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने कहा कि कांग्रेस सरकार राज्य को आर्थिक पक्ष से दोबारा पैरों पर खड़ा करके इसकी पुरानी शान बहाल करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि 3 वर्षों में वित्तीय घाटे को खत्म करने के लिए सरकार वचनबद्ध है व इसके लिए 3 सालों दौरान वित्तीय घाटे को खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है। यहां सी.आई.आई. पंजाब काऊंसिल द्वारा वार्षिक कार्यक्रम दौरान औद्योगिक प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा खर्चों में की गई कटौती व साधन जुटाने के लिए उठाए गए कुछ और कदमों का नतीजा है कि इस वर्ष ही घाटा 12 हजार करोड़ से कम होकर 8 हजार करोड़ रुपए तक लाया गया है।
उन्होंने कहा कि पंजाब के 20 मार्च से शुरू होने वाले बजट सत्र दौरान पेश किए जाने वाले बजट में पंजाब सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की झलक मिलेगी व यह बजट विशेष तौर पर नौजवानों को रोजगार के मौके उपलब्ध करवाने व औद्योगिक विकास की दिशा में होगा। इस मौके पर पंजाब के उद्योग व सूचना तकनीक विभाग के प्रमुख सचिव आर.के. वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार का विजन पंजाब को आर्थिक विकास के पक्ष से देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 6 प्रमुख विभागों उद्योग, बिजली, प्रदूषण कंट्रोल, लेबर, हाऊसिंग, लोकल बॉडीज व टैक्सेशन में बड़े स्तर पर सुधार कर इनको पूरी तरह डिजीटल करके उद्योगों के लिए अधिक उपयोगी बनाने हेतु कार्य कर रही है।