जनगाथा / मोगा / पुराना मोगा निवासी पूनम रानी जो 3 बच्चों की मां है, ने आसपास रहते कुछ लोगों से तंग आकर जहरीली दवाई निगल ली, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसको पारिवारिक सदस्यों ने सिविल अस्पताल मोगा दाखिल करवाया, जहां उसकी हालत ठीक बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलने पर थाना सिटी साऊथ के सहायक थानेदार अमरीक सिंह पुलिस पार्टी समेत मौके पर पहुंचे। पूनम रानी ने आरोप लगाया कि उनके कुछ सगे-संबंधी व अन्य लड़के उसको तंग-परेशान करते रहते हैं तथा कई बार विरोध करने पर उससे मारपीट भी की गई। उसने तंग आकर जहरीली दवाई खा ली। जांच अधिकारी ने कहा कि वह जांच कर रहे हैं।