
सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज में दीक्षांत समारोह आयोजित

होशियारपुर (रुपिंदर ) सेंट सोल्जर ग्रुप की ओर से छठे दीक्षांत समरोह का आयोजन किया गया, जिसमें एल.एल.बी, बी.ऐ (लॉ), बी.कॉम (लॉ), बी.ऐ एलएल.बी, बी.ऐ, बी.कॉम (प्रोफेशनल, रेगुलर) बी.पी.टी और बी.सी.ए. के 300 के करीब छात्रों को डिग्रीयाँ प्रदान की गई।
छात्रों को डिग्रीयाँ प्रदान करने के लिए पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट चंडीगढ़ के जज श्री महेश ग्रोवर मुख्य अतिथि ओर रिटायर्ड जज विनोद कुमार शर्मा, ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा, प्रो-चेयरमैन प्रिंस चोपड़ा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। सभी मेहमानों का स्वागत ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो. मनहर अरोड़ा, डायरेक्टर डा. सुभाष शर्मा, ििप्रंसिपल श्रीमती वीणा दादा के द्वारा किया गया। प्रोग्राम की शुरुयात ज्योति प्रज्जवलित कर की गई। इस अवसर पर श्री महेश ग्रोवर और सभी मेहमानों द्वारा छात्रों को डिग्रियां प्रदान की गई और इसके अतिरिक्त अकादमिक, यूनिवर्सिटी पोजीशन होल्डर्स, स्पोट्र्स, सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों में नाम चमकाने वाले छात्रों में पुरस्कृत करते हुए उन्हें ढेरों बधाइयाँ दी। इस अवसर पर जस्टिस ग्रोवर ने छात्रों को कानूनी पेशे में उज्ज्वल अवसर समझाते हुए कहा कि सबसे पहले लक्ष्य तह करे और फिर उसे पाने के लिए कड़ी मेहनत करे। युवा जोश और सीनियर के अनुभव से सिखकर दुनिया में अपना नाम बनाएं। साथ ही उन्होंने छात्रों को अपने विचारों को हमेशा स्वतंत्र रखने को कहा। रिटा. जज विनोद शर्मा ने कहा कि सफलता के लिए हमेशा खुद पर भरोसा रखे। इस मौके पर छात्रों ने गिद्धा तथा भंगडा़ पेश कर समय बांधा। इस अवसर पर डा. एस.पी.एस. मटियाना, डा. अलका गुप्ता, प्रो. संदीप लोहानी, अनूप सिंह मुल्तानी, अमरपाल सिंह, डा. गुरप्रीत सिंह सैनी, श्रीमती मंजीत कौर, श्रीमती सिम्मी थिंद भी उपस्थित रहे।
