
35 लाख 20 हजार रुपये से करवाया जाएगा ग्रीन व्यू पार्क का सौंदर्यीकरण : पार्षज जिम्पा

होशियारपुर ()। ग्रीन व्यू पार्क का जीर्णोद्वार करवाने के लिए सरकार द्वारा 35 लाख 20 हजार रुपये का टैंडर किया गया है, जोकि कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा के प्रयासों से ही संभव हो पाया है। पार्क के सौंदर्यीकरण एवं पार्क में फैली समस्याओं को दूर करवाने के लिए यह रुपये योजनाबद्ध तरीके साथ खर्च किया जाएगा ताकि पार्क में आने वाले हर आयु वर्ग के लोग पार्क का आनंद मान सकें। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष पार्षद ब्रह्मशंकर जिम्पा ने मोहल्ला निवासियों के साथ पार्क का दौरा करने दौरान दी। पार्षद जिम्पा ने बताया कि इस दौरान नगर निगम के सहायक कमिशनर संदीप तिवारी ने भी पार्क का दौरा करके सौंदर्यीकरण संबंधी चर्चा की।
श्री जिम्पा ने बताया कि उन्होंने सहायक कमिशनर संदीप तिवारी से मांग की है कि पार्क में पानी की टंकी अगर किसी इस्तेमाल में नहीं आ रही तो इसे गिराया जाए ताकि कुदरती आपदा या किन्हीं अन्य कारणों के कारण यह सडक़ तथा घरों की तरफ गिरकर नुकसान न करे। पार्षद जिम्पा ने बताया कि पार्क में बच्चों के लिए झूले आदि भी लगाए जाएंगे और यहां पर रैली व अन्य कार्यक्रम करने पर रोक लगा दी गई है, क्योंकि पार्क को पार्क के तौर पर विकसित किया जाएगा और इसे एक पिकनिक स्पॉट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इसके अलावा इसकी देखरेख किसी कंपनी एवं संस्था को दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा की अगुवाई में शहर का विकास शुरु हो चुका है तथा आने वाले दिनों में होशियारपुर एक पूरी तरह से विकसित शहरों की श्रेणी में खड़ा होगा। इस अवसर पर सहायक कमिशनर संदीप तिवारी ने कहा कि पार्क को सुन्दर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी तथा टंकी का भी हल निकाला जाएगा। इस अवसर पर मनदीप सिंह, मलकीत सिंह, परमजीत सिंह सोनू, जसविंदर सिंह सैनी, गुरदीप सिंह, हरजीत सिंह, जतिंदर मोहन, रणजीत सिंह तथा रणजीत सिंह कलसी सहित अन्य मोहल्ला निवासी मौजूद थे।
