
वार्ड में बंद पड़े विकास कार्य जल्द होंगे पूरे: पार्षद मीनू सेठी

होशियारपुर (रविंदर )। वार्ड नं 13 की पार्षद व भाजपा महिला मोर्चा अध्य्क्ष मीनू सेठी ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में बताया कि पिछली अकाली-भाजपा सरकार के दौरान उनके वार्ड सहित अन्य वार्डो में बादल सरकार ने विकास कार्यों के लिए दिल खोल कर ग्रांटे जारी की थी। लेकिन जब से पंजाब में कांग्रेस सरकार आई है, विकास के चल रहे सारे कार्यों पर ग्रहण लग गया है।
श्रीमति सेठी ने कहा कि पंजाब सरकार के उदासीन रवैये को देखते हुए नगर निगम होशियारपुर अपने फंड से अधर में लटके कार्यों को पूरा करवाने के लिए टैंडर लगाने जा रही है। निगम द्वारा उनके वार्ड नं. 13 में पड़ते राम शरणम एनक्लेव की खस्ता हालत में पड़ी सडक़ के भी अच्छे दिन आने वाले हैं, क्योंकि इस सडक़ के लिए दो बार टैंडर लगाये गए थे लेकिन वो रद्द हो गए। अब निगम ने 13 लाख 99 हज़ार की लागत से सडक़ को मरम्मत करने का एस्टीमेट तैयार कर टैंडर दोबारा लगा दिया है। जिसका कार्य 10 सितम्बर को टैंडर खुलने उपरांत शुरु हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि सडक़ बनाने में प्रयोग होने वाले मटीरियल की गुणवत्ता का ध्यान रखा जाएगा ताकि सडक़ ज्यादा से ज्यादा सालों तक टिकी रहे। श्रीमती सेठी ने कहा कि उनके वार्ड में लगभग सारे विकास कार्य पूरे हो चुके हैं, जो अधर में लटक गए थे वो इस बार पूरे करवा दिए जाएंगे।