
भाजपा महिला मोर्चा ने होशियापुर के एसएसपी समेत पुलिस अधिकारियों के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाया

होशियारपुर (रुपिंदर ) रक्षाबंधन के पावन पर्व पर आज भाजपा जिला महिला मोर्चा ने होशियापुर के एसएसपी जे.इलनचेलियन के साथ पुलिस अधिकारियों और मुलाजिमों के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाया।
थाना सिटी में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा मनाए गए राखी के कार्यक्रम में होशियारपुर के एसएसपी श्री जे.इलनचेलियन विशेष तौर पर उपस्थित हुए।सबसे पहले जिला महिला मोर्चा अध्य्क्ष व पार्षद श्रीमति मीनू सेठी ने एसएसपी साहब की कलाई पर राखी बांधी।
इसके बाद उनके साथ आई सभी महिला पार्षदों औऱ महिला मोर्चा की कार्यकत्ताओं ने बाकी पुलिस अधिकारियों व मुलाजिमों को राखी बांधी।
इस मौके पर श्रीमति मीनू सेठी ने बताया कि जिस तरह सीमाओं पर हमारे बहादुर सैनिक भाई हमारी रक्षा के लिए काम कर रहे है,ठीक उसी तरह हमारे शहरों में पुलिस भी अपना लोगों के प्रति अपने रक्षा के वचन को पूरी निष्ठा से निभा रही है।सीमाओं के प्रहरी के साथ साथ देश के अंदरूनी हिस्सो में रक्षा करने वाली पुलिस के लोग भी हमारे भाई है।जो इस पावन पर्व पर बिना किसी छुट्टी के हमारे लिए 24 घण्टे ड्यूटी देते है।इस बात को ध्यान में रखते हुए आज भाजपा महिला मोर्चा होशियारपुर इकाई ने जब एसएसपी साहब से राखी का त्यौहार उनके और तमाम अधिकारियों के साथ मनाने का निवेदन किया तो,उन्होंने तुरंत खुशी से इस त्यौहार को मिलकर मनाने को हाँ कर दी।जिसके लिए महिला मोर्चा होशियारपुर पुलिस का धन्यवाद करती है।इन मौके पर पार्षद सुनीता दुआ,पार्षद नरिंदर कौर,गुरदेव कौर,सुषमा,शीला देवी,इंदु,रक्षा,राज रानी,कमलेश रानी आदि उपस्थित थे।