
हाकी खिलाड़ी राणा और अरुणदीप ने बढ़ाया होशियारपुर का गौरव: पंकज गर्ग

होशियारपुर (रुपिंदर )। युवा नेता एवं समाज सेवक पंकज गर्ग की अगुवाई में युवाओं ने एशियन पैसिफिक मास्टर्स गेम्स में चयनित हुए हाकी खिलाड़ी रणजीत सिंह राणा एवं अरुणदीप को सम्मानित किया। इस मौके पर पंकज गर्ग ने कहा कि राणा एवं अरुणदीप ने होशियारपुर का ही नहीं बल्कि पंजाब एवं देश का गौरव बढ़ाया है और उन्हें उम्मीद है कि राणा एवं अरुणदीप अपने खेल कौशल से टीम के साथ पूरा समन्वय बनाकर खेलेंगे तथा देश के लिए मैडल जीतने में कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि हाकी को प्रोत्साहित करने के लिए राणा द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय एवं प्रेरणादायक हैं। खेल के प्रति इनके समर्पण भाव के चलते एवं इनकी मेहनत के बल पर ही इनका चयन संभव हो सका है। इस मौके पर हरीकृष्ण, गुरजीत सिंह सचदेवा, हनी शर्मा एवं मंगा आदि मौजूद थे।