
होशियारपुर की डॉ प्रिया सूफ़ी जयपुर में सम्मानित

होशियारपुर ( रुपिंदर ) संपर्क संस्थान जयपुर की ओर से रेनू शर्मा मुखर द्वारा संपादित पुस्तक “तेरे मेरे शब्द” का विमोचन गत 19 अगस्त को जयपुर में सम्पन्न हुआ। जिस में देश विदेश की 51 कवियत्रियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में होशियारपुर की डॉ प्रिया सूफ़ी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति शंकर दवे जी, अध्यक्ष मोटिवेशनल स्पीकर एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मनोज शर्मा जी थे। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में राष्ट्रीय ओज कवियत्री वीना शर्मा सागर एवं राष्ट्रीय कवि संजय शुक्ला जी की अध्यक्षता में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।