
मनकू फिल्म सामाजिक रिश्तों को दर्शाती है -विनोद सिद्धू

जनगाथा। होशियारपुर । वीएडंवी फिल्मज द्वारा निर्मित मनकू सामाजिक रिश्तों को दर्शाती है यह फिल्म पारिवारिक है पंजाब के वरिष्ठ कहानीकार धर्मपाल साहिल की कहानी पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन सुनील तनेजा द्वारा किया गया । यह जानकारी फिल्म के निर्माता विनोद सिद्धू ने दी
। उन्होनें बताया कि इस फिल्म की शूटिंग जालंधर व इसके आसपास के इलाके में की गई । इस फिल्म में मेरे अलावा अवरिंदर कौर , फ्रेंकलिन, नेहा शर्मा , महेन्द्रपाल, कन्नूप्रिया, नीव छावड़ा और रणबीर ने अहम भूमिका निभाई। पटकथा -संवाद सुनील तनेजा , प्रोडक्शन मैनेजर रविंद्र मुन्ना ,
सहायक निर्देशन विनोद रावत , मुख्य सहायक निर्देशन रविंद्र मुन्ना । इस फिल्म से पहले वीएडवी फिल्म ने कई फिल्मों का निर्माण किया है। यह फिल्म जल्द ही दर्शकों के सामने होगी ।