
रयात बाहरा की लगनप्रीत ने एशियन कराटे चैंपियनशिप में सिल्वर मैडल जीता ।

जनगाथा। होशियारपुर । रयात बाहरा इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा लगनप्रीत कौर ने एशियन ओपन कराटे चैंपियनशिप में सिल्वर मैडल हासिल करके स्कूल का ही बल्कि पूरे रयात बाहरा ग्रुप का नाम रौशन किया । जयपुर में आयोजित कराटे मुकाबलों में 17 देशों हिस्सा लिया जिसमें 600 के करीब खिलाडिय़ों ने अपनी अपनी कला को जौहर दिखाए। प्रतियोगता में लड़कियों के वर्ग में रयात बाहरा स्कूल की लगनप्रीत ने अपनी प्रतियोगी को हरा के सिल्वर मैडल प्राप्त किया । लगनप्रीत जो कि पहले अपनी नेशनल मुकाबलों में गोल्ड मैडल हासिल कर चुकी है। रयात बाहरा ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा ने लगनप्रीत की इस प्राप्ति पर स्कूल के प्रिंसीपल , कोच और अध्यापकों को बधाई दी । इस मौके पर कैंपस डायरेक्टर डॉ. चंद्रमोहन व स्कूल प्रिंसीपल एपीएस चावला ने लगनप्रीत को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।