
राइजिंग स्टार ऑफ़ पंजाब में होशियारपुर के बच्चों ने मारी बाजी

जनगाथा। होशियारपुर – आज के समय में हर कोई टैलेंटेड बच्चा चाहता है कि वो जल्द ही कम समय में आसमान जितनी ऊंचाइया छू ले , यही सपना साकार करने की कोशिश की है , राइजिंग स्टार ऑफ़ पंजाब ने। होशियारपुर, जालंधर, अमृतसर, मोहाली, नकोदर , फगवाड़ा , पठानकोट, कपूरथला के इलावा पंजाब के 10 शहरों में ऑडिशन होने के बाद राइजिंग स्टार ऑफ़ पंजाब प्रतियोगिता का फाइनल 10 दिसंबर को जालंधर में सम्पंन हुआ। फाइनल प्रतियोगिता में कमलप्रीत सिंह, होशियारपुर ने बाजी मारी। पत्रकार सम्मलेन में राइजिंग स्टार ऑफ़ पंजाब के डायरेक्टर एवं संचालक संदीप कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि हमारे पंजाब के 10 ऑडिशन पूरी तरह से सफल रहे , बच्चों में भारी उत्साह देखने को मिला और बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, सभी ऑडिशन में लगभग 300 बच्चों ने हिस्सा लिया । जजों की मुख्या भूमिका में प्रो हरजिंदर अमन(सरकारी कॉलेज, होशियारपुर) ,प्रो राम पाल बंगा(नेशनल कॉलेज, नवांशहर ) , सौरव लव, प्रोफेसर सरबजीत सिंह(सरकारी कॉलेज, टांडा) , गायक ससोनी बतरा, मोंटी चाहल(जालंधर ) रहे। इस प्रतियोगिता में कमलप्रीत सिंह होशियारपुर प्रथम ,राहुल ,शेरगढ़(होशियारपुर) दूसरे नंबर , कस्तूरी लाल, हुसैनपुर गुरु का (होशियारपुर) तीसरे नंबर शाइना, काँगड़ा चौथे, कमलप्रीत पांचवे नंबर पर रहे। राइजिंग स्टार ऑफ़ पंजाब के डायरेक्टर एवं संचालक संदीप कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में टॉपर बच्चों का भविष्य बहुत ही उज्वल है , जल्द ही सब अपने मिशन में सफल होंगे। कस्तूरी लाल के पिता श्री अशोक कुमार और राहुल के पिता श्री सोढ़ी लाल ने राइजिंग स्टार ऑफ़ पंजाब की टीम का तह दिलों धन्यवाद किया और बताया कि राइजिंग स्टार ऑफ़ पंजाब की बदौलत हमारे बच्चे इस मुकाम तक पहुँच सके है। राइजिंग स्टार ऑफ़ पंजाब की वजह से राइजिंग स्टार ऑफ़ पंजाब की तरफ से सभी टॉपर्स को बहुत बहुत बधाई।