
मादा एलाफ्लिीज मच्छर के काटने से फैलता है मलेरिया : प्रमोद गिल

जनगाथा , दसूहा , सिविल सर्जन होशियारपुर डा. नरिंद्र कौर के आदेशानुसार एवं सीनियर मेडिकल अफ्सर डा. निरंजन सिंह तथा उपकार सिंह की देखरेख में सब सेंटर सगरा पीएचसी मांड पंडेर में मलेरिया कैंप लगाया गया जिसमें आए हुए लोगों को स्वास्थ्य कर्मचारी प्रमोद गिल ने जानकारी देते हुए बताया कि मलेरिया एक खास किस्म के एनाफ्लिीज मच्छर के काटने से फैलता है। यह मच्छर खड़े पानी में फैलता है यह मच्छर जब किसी व्यक्ति को काटता है तो काटने पर यह अपनी संक्रमित लार व्यक्ति के शरीर के अंदर छोड़ देता है। इस मच्छर के काटने के लगभग आधे घंटे के भीतर व्यक्ति के लीवर को संक्रमित कर देता है। उन्होंने बताया कि हमें घर में अगर बरामदे में सोना है तो मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। शाम को बच्चों और बड़ों को पूरी बाजू वाले कपड़े पहनने चाहिए। हमें अपने आसापास को साफ रखना चाहिए और स्थिर जल को ज्यादा देर तक नजदीक जमा नहीं होने देना चाहिए। यह मच्छर स्थिर जल में ही पनपता है। मच्छर को मारने और भगाने वाली दवाओं का इस्तेमाल करना चाहिए। इस मौके पर जोगिंदर कौर, एएनएस सुरिंद्र कौर, एएनएम प्रवीण, आशा फैसिलिटेटर अनीता व बलजीत, जगदीप आदि भी हाजिर थे।