
चोरों का मुकाबला करने वाले जाबांज सतविंदर को किया सम्मानित

जनगाथा, दसूहा , मोहल्ला कस्बा दसूहा में हथियारबंद चोरों का मुकाबला करने वाले जाबांज सतविंदर सिंह को श्री गुरु हरगोबिंद साहिब सेवा सोसायटी दसूहा के दफ्तर में एस.डी.एम. दसूहा डा. हिमांशु अग्रवाल ने सम्मानित किया। इस मौके डा. हिमांशु अग्रवाल सतविंदर सिंह की बहादुरी की प्रशंसा की तथा हथियारबंद चोरों को मुकाबला करने वालों को प्रशासन की ओर से बनता सम्मान देने का वायदा किया। हरगोबिंद साहिब सोसायटी के सदस्यों ने भी सतिवंदर की बहादुरी के काम की प्रशंसा की। इस मौके पर दीदार सिंह काला, अमरजीत सिंह, चरणजीत सिंह संधू, सुखविंदर सिंह, सतपाल सिंह पम्मा, लखविंदर सिंह लक्खा, मनजीत सिंह, जसवीर सिंह, हरपाल सिंह, इंद्रजीत शर्मा आदि भी हाजिर थे।