लुधियाना में विदेश भेजने का झांसा देकर 16.71 लाख की ठगी मारी

0
275

लुधियाना : लुधियाना में विदेश भेजने का झांसा देकर दो लोगों से 16,71,274 लाख की ठगी मार ली। अब पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी व इमिग्रेशन एक्ट के तहत दो केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है। थाना सराभा नगर पुलिस ने गांव सिआड़ निवासी जसजोत कौर की शिकायत पर गोरखपुर हनुमान मंदिर कैंप स्थित जंगल टूरिज्म के अमित कुमार तथा इम्तियाज अहमद के खिलाफ केस दर्ज किया।

अपने बयान में उसने बताया कि आरोपितों ने इंस्टाग्राम पर ब्रिटिश कौंसिल के नाम पर आईडी बना रखी थी। जिसके माध्यम से पीड़िता उनके संपर्क में आई। उसे आनलाइन आइलेट्स करा कर विदेश भेजने के नाम पर आरोपितों ने उससे 12, 93, 274 लाख रुपये ले लिए। मगर बाद में उसे विदेश नहीं भेजा। पैसे मांगने पर उसे जान से मारने की धमकियां दीं। उधर, थाना डिवीजन नंबर 7 पुलिस ने गुरु नानक नगर भामियां कलां निवासी गुरशरणवीर सिंह की शिकायत पर बरनाला के गांव गहल निवासी बिकर सिंह उर्फ गुरजोत सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि आरोपितों ने उसकी बहन राजवीर कौर को वर्क परमिट पर कनाडा भेजने का झांसा देकर उससे 3.78 लाख रुपये ले लिए। मगर बाद में न ताे उसे विदेश भेजा और न ही उसके पैसे वापस लौटाए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here