15 वर्षीय छात्र ने नहर में कूदकर दी जान, पिता ने कहा- शिक्षक की डांट से आहत था बेटा

0
439

बरनाला। संवाददाता। बरनाला के गांव कालेके निवासी 15 वर्षीय छात्र ने नहर में कूदकर खुदकुशी कर ली। 18 फरवरी से छात्र घर से गायब था। परिजनों को 19 फरवरी की शाम उसकी बाइक हरीगढ़ नहर की पटरी के पास से बरामद हुई थी। 22 फरवरी को छात्र हरजिंदर सिंह की लाश गांव मंडेरा के पास मिली। पीड़ित पिता ने बेटे की मौत के लिए स्कूल के एक शिक्षक को जिम्मेदार ठहराया है।

पिता ने आरोप लगाया है कि शिक्षक ने उनके बेटे को बहुत बेइज्जत किया था। जिससे उसका बेटा आहत था। वह काफी परेशान चल रहा था। जगतार सिंह उर्फ पप्पू ने बताया कि उसका 15 वर्षीय बेटा हरजिंदर सिंह, माता गुजरी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल धनौला में नौवीं कक्षा में पढ़ता था।

17 फरवरी को एक शिक्षक ने उसे डांटा। जिसके बाद वह वापस घर आ गया था। डांट फटकार से शर्मिंदगी महसूस करते हुए 18 फरवरी को दोपहर बाद घर से बाइक लेकर चला गया और शाम तक घर नहीं लौटा। उन्होंने उसकी काफी तलाश की। उसके दोस्तों से उसके बारे में पूछा। 19 फरवरी की शाम को उन्हें उसकी बाइक हरीगढ़ नहर की पटरी के पास मिली। मंगलवार को हरजिंदर सिंह का शव गांव मंडेरा के पास से बरामद हुआ। पिता ने आरोप लगाया कि शिक्षक ने उसके बेटे को काफी बेइज्जत किया। जिससे आहत होकर उसने खुदकुशी की है। जिसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

आर्थिक तंगी के कारण बजुर्ग व्यक्ति ने की खुदकुशी
बरनाला के गांव कुरड के रहने वाले एक मजदूर परिवार के बुजुर्ग ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। थाना ठुल्लीवाल के प्रभारी यादविंदर सिंह ने बताया कि मजदूर परिवार से सबंधित जगरूप सिंह की उम्र करीब 75 वर्ष है। दोपहर के समय दिमागी परेशानी के चलते उन्होंने अपने बाहर वाले घर में जाकर फंदा लगा खुदकुशी कर ली। उस समय घर में कोई नही था। मृतक के बेटे सुखविंदर सिंह के बयान पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here