होशियारपुर (जनगाथा टाइम्स )। ऊना रोड स्थित मोहल्ला शालीमार नगर निवासी भगवान दास डोगरा का 2 दिसंबर को निधन हो गया था। उनकी आत्मिक शांति के लिए रखे पाठ का भोग एवं रसम किरया 14 दिसंबर दिन शनिवार को मोहल्ला गौतम नगर स्थित कम्युनिटी सैंटर हाल में दोपहर 1 से 2 बजे तक संपन्न होगी।