लुधियाना में गारमेंट्स शाप की आड़ में जुआ खेलते 12 गिरफ्तार, दोनों भाई फरार

0
288

लुधियाना : लुधियाना में बाबा थान सिंह चौक में गारमेंट्स शाप चलाने वाले दो सगे भाई पैसे लेकर लोगों को जुआ खेलाने का अवैध कारोबार चला रहे थे। थाना डिवीजन नंबर 3 पुलिस ने वहां दबिश देकर 12 लोगों को 70 हजार रुपये की नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि दुकान के मालिक दोनों भाई पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।

पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करके उन्हें अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। एएसआइ अमरीक सिंह ने बताया कि उनकी पहचान न्यू शिवाजी नगर निवासी मनदीप सिंह, कर्म कालोनी निवासी गनीत सिंह, हरचरण नगर निवासी प्रद्यूमन, माधोपुरी निवासी विनय कुमार, कृष्ण कुमार, मनप्रीत सिंह, रणदीप सिंह, विपन कुमार, नौलखा गार्डन कालोनी निवासी अशोक कुमार, अर्जुन, फतेहगंज मोहल्ला निवासी अमित कक्कड़ तथा चंडीगढ़ रोड निवासी सुखपाल सिंह के रूप में हुई।

फरार हुए दुकान के मालिक आरोपितों की पहचान बाबा थाना सिंह चौक में फैशन लुक के संचालक मनप्रीत सिंह उर्फ मनी बग्गा तथा जसप्रीत सिंह उर्फ अमन बग्गा के रूप में हुई। पुलिस को वीरवार शाम गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपित बाबा थान सिंह चौक में गारमेंट्स शाप चलाते हैं। दुकान के पीछे एक कमरा है। आरोपित उस कमरे में लोगों को बैठा कर जुआ खेलाते हैं। उसके बदले में वो उनसे पैसे वसूल करते हैं। अमरीक सिंह ने बताया कि आरोपित जुआ खेलने वालों को टाेकन दिया करते थे। उन्हीं टोकन से जुआ खेला जाता था। बाद में जीतने वाले को टोकन के बदले में कैश दे दिया जाता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here