सड़क हादसे में 1 युवक की मौत, सऊदी अरब जाने की कर रहा था तैयारी

0
225
DJHÖê¨ÂÎÚU ¨âãUÐ (Ȥæ§Ü ȤôÅUô)

तरनतारन : खडूर साहिब निवासी किसान बलविदर सिंह के 23 वर्षीय बेटे भूपिदर सिंह मंगलवार को गांव तख्तूचक्क के पास हादसे में मौत हो गई। बलविदर सिंह ने बताया कि भूपिदर सिंह को कोई रोजगार नहीं मिल रहा था। घर का गुजारा बड़ी मुश्किल से चलता था। इसी के चलते भूपिदर सिंह ने घर की गरीबी दूर करने के लिए सऊदी अरब जाने का फैसला किया। इस दौरान सऊदी अरब का वीजा भी लग गया। सऊदी रब की टिकट 29 मई के लिए बुक करवा दी गई थी। मंगलवार को भूपिदर सिंह खरीदो-फरोख्त के लिए घर से जंडियाला गुरु के लिए स्विफ्ट कार (पीबी46जेड-8400) में रवाना हुआ। जंडियाला गुरु जाते समय गांव तख्तूचक्क के पास स्विफ्ट कार बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में भुपिंदर सिंह की मौके पर मौत हो गई। थाना वैरोवाल के प्रभारी इंस्पेक्टर परमजीत सिंह विरदी ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

एक वर्ष पहले भूपिदर के भाई की हुई थी मौत

किसान बलविदर सिंह ने बताया कि उसके दो बेटे थे। एक वर्ष पहले उसके बड़े बेटे जसपाल सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। अभी जसपाल सिंह की मौत से परिवार उभर नहीं पाया था कि भूपिदर सिंह की मौत से परिवार पर दोबारा दुखों का पहाड़ टूट गया। खडूर साहिब के विधायक मनजिदर सिंह लालपुरा, पूर्व विधायक रमनजीत सिंह सिक्की और रविदर सिंह ब्रह्मंपुरा ने बलविदर सिंह और उसके परिवार से दुख जाहिर किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here