सेंवा केद्रों में बढ़ी फीस जनता की जेब पर डाका- बाली

    0
    137

    अमनदीप बेदी, होशियारपुर
    सेवा केंद्रों में फीसों की बढ़ोतरी के रोष स्वरुप संघर्ष कमेटी द्वारा जिला अध्यक्ष कर्मवीर बाली के नेतृत्व में पंजाब सरकार का पुतला फंूक प्रर्दशन किया गया। बाली ने कहा कि सरकार ने सेवा केंद्रों का ठेका निजी कंपनी को  हुआ है। सरकार निजी कंपनी के साथ मिलीभगत करके जनता को लूटने का काम कर रही है जो सरकार के पतन का कारण बनेगी। बाली ने कहा कि पंजाब सरकार फीसों में बढ़ोतरी करके निजी कंपनी वीएलएस को सीधा लाभ पहुचा रही है जो समझ से परे है। सेवा केंद्रों में काम करवाने के लिए जनता को कई कई चककर लगाने पड़ते हैं। उपर से फीसों में बढ़ोतरी जले पर नमक छिडक़ने का काम करेगी। सेवा केंद्र जनता के लिए मुसीबत साबित हो रहे हैं। मोटी मोटी फीसे देने के बाद भी जनता को काम के लिए कई कई चककर लगाने पड़ते हैं। पंजाब में तो सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। हर फ्रंट पर सरकार फेल नजर आ रही है। सरकार को चाहिए कि आवेदन सबंधित विभाग में देने के लिए निर्देश जारी करे। सेवा केंद्रों में तो बार बार चककर लगाने पर भी काम समय से नहीं होता। इस मौके पर नीरज शर्मा, कृपाल सिंह, विदिया भूषण, गुडु सिंह, नीटा कुमार, सुमनदीप कौर, सुरेश कुमारी, निर्मल सिंह, विपन कुमार, बलविंदर कुमार आदि उपस्थित थे।

    मैरिज रजिस्ट्रेशन की फीस 1200 से बढ़ाकर 1380 रुपए
    असला लाइसेंस की फीस 3500 से 4000 रुपए
    आधार कार्ड की फीस 50 से 100 रुपए
    वहीं मैरिज सर्टीफिकेट की जो कापी पहले 1500 रुपये में तीन मिल जाती थी अब 4500 रुपए में तीन मिलती है। इसके अलावा अन्य सेवाओं की फीसे भी बढ़ाई गई हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here