सेंट सोल्जर स्कूल में सात दिवसीय ऑनलाइन समर कैंप का आयोजन किया गया

    0
    134

    टांडा, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल टांडा की ओर से छात्रों के अंदर छुपी प्रतिभा को निखानके तथा उन्हें मानसिक तनाव से मुक्त करने के उद्देश्य से सात दिवसीय ऑनलाइन समर कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का पहला दिन अंतर राष्ट्रीय पिकनिक डे को समर्पित करते हुए कोविड-19 के चलते हुए बच्चों ने घरों में ही परिवारक मेंबरों के साथ गेम्ज तथा खान-पान की चीजे तैयार कर खूब आनंद लिया। स्कूल प्रिंसिपल सतविंदर कौर ने बताया कि छात्रों पढ़ाई की मानसिक थकान को दूर करने के लिए इंनडोर गेम्ज तथा वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया गया।कैंप दौरान आने वाले दिनों में छात्रों को शारीरक और मानसिक रूप से फिट रखने के लिए वार्म अप एक्सरसाइज, योग आदि करवाया जाएगा। इसके इलावा कई प्रकार की गेम्स, क्ले मॉडलिंग, नॉन-फायर कुकिंग, पेंटिंग, म्यूजिक, आर्ट एंड क्राफ्ट आदि गतिविधियां का प्रबंध किया जाएगा। इस दौरान छात्रों को गर्मी के मौसम में ज्यादा से ज्यादा फल खाने, फलों के फायदे इत्यादि के बारे में भी जागरूक किया जाएगा।

    स्कूल डायरेक्टर इंदर कुमार साहनी ने छात्रों ओर अध्यापकों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि छात्रों के लिए ऐसी गतिविधियां छात्रों के लिए बहुत जरूरी हैं। यह के मानसिक तनाव को ही दूर नहीं करती बल्कि छात्रों की रुचियों को भी समझने में मदद करती हैं। उन्होंने सभी स्कूल छात्रों को इस कैंप में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

     

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here