सेंट सोल्जर स्कूल में ‘वर्ल्ड मिल्क डे’ मनाया गया

    0
    140

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल लक्ष्मी एन्क्लेव होशियारपुर में वर्ल्ड मिल्क डे मनाया गया। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों शरीर के लिए दूध कितना महत्व रखता हैं के बारे में जागरूक करना था। प्रिंसिपल गगनदीप सिंह के नेतृत्व में आनलाइन कार्यक्रम के दौरान अध्यापिका शिखा भरद्वाज ने बताया कि दूध एक संतुलित भोजन हैं। यह केवल बच्चों की सेहत के लिए ही नहीं बल्कि के बड़ों के लिए भी बहुत जरूरी हैं।

    उन्होंने छात्रों को बताया कि दूध मिल्क शेक, मिल्क बनाना शेक, मिल्क मैैंगो शेक, या दूध से बनने वाले उत्पादों के रूप में भी लिया जा सकता हैं। दूध से और भी बहुत सारे पेयजल तैयार किए जा सकते हैं। उन्होंने छात्रों को दूध को अपनी रोजाना डाइट का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here