सेंट सोल्जर ने मनाया ईद का त्योहार

    0
    125

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    ईद-उल-फित्र मुस्लिम भाइयों का एक महत्वपूर्ण त्योहार हैं। ईद तीन तरह की होती हैं। ईदे-अजहा के अलावा दो और ईद हैं- ईदुलफित्र या रमजान ईद और दूसरी ईद को मिलादुन्नबी कहते हैं। पर ईदुल फित्र हो, ईदे अजहा या ईदे मिलाद, तीनों ईद भाइचारे, त्याग, समर्पण और इंसानियत का पैगाम देती हैं। यह विचार सेंट सोल्जर डिवइन पब्लिक स्कूल ऊना रोड होशियारपुर की डायरेक्टर उर्मिल सूद ने छात्रों के नाम संदेश में प्रकट किए।उन्होंने ने कहा कि धर्म कोई भी हो सभी त्योहार खुशियां लेकर आते हैैं ओर सबको मिलजुलकर रहने और भलाई करने की सीख देते हैं। इस अवसर पर छात्रों ने पेटिंगज बनाकर एक-दूसरे ईद की मुबारकबाद देते हुए ईदी दी ओर मिलजुल कर रहने का संदेश दिया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here