सेंट सोल्जर के छात्रों ने दिया धरती बचाने का संदेश

    0
    127
     होशियारपुर () सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल ऊना रोड होशियारपुर में आज धरती दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एक चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिस दौरान छात्रों अलग-अलग संदेश लिखकर तथा एक खास आकृति में खड़े होकर धरती को बचाने का संदेश दिया। इस अवसर पर प्रिंसिपल उर्मिल सूद ने कहा कि मनुष्य की ओर से की जा रही गलतीयों से आज पर्यावरण इतना दूषित हो चुका है कि वन्य जीवन की से साथ-साथ मानव जीवन के लिए भी खतरा पैदा हो चुका है। गलोबल वार्मिंग, जंगलों का कम होना, लाइलाज बिमारियों का बढऩा इत्यादि एक चेतावनी है कि बलू पलैनेट के नाम से जाने जाते ग्रह धरती पर जीवन को खतरा है। आज जरूरत है अधिक से अधिक पौधारोपण की, प्राकृतिक संसाधनों के सरंक्षण की तथा प्लास्टिक के प्रयोग को कम करने की। यह किसी एक व्यक्ति या संस्था या देश के उपाय से संभव नहीं है। इसके लिए पूरे विश्व को एकजुट होकर उपाय करने होंगे। इस मौके पर प्रिंसिपल सूद ने स्टाफ तथा छात्रों को पर्यावरण सरंक्षण का प्रण भी करवाया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here