सेंट सोल्जर कालेज में गांधी जयंती पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित

    0
    250

    चब्बेवाल, (रविंदर) :

    राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी की जयंती को समर्पित सेंट सोल्जर इंस्टिट्युशनस आफ फार्मेसी एंड पालीटेक्निक चब्बेवाल में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। कालेज प्रिंसिपल जतिन वर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस प्रतियोगिता के दौरान यहां गांधी जी को श्रद्धांजलि दी गई वहीं छात्रों ने अलग-अलग पोस्टर तथा सलोगन लिखकर गांधी जी के विचारों को अपनाने ओर समाजिक बुराइयों के विरुद्ध आवाज उठाने का संदेश दिया।

    इस मौके पर छात्रों ने स्वच्छ भारत, भ्रूण हत्या, ओरतों पर अत्याचार, साफ-सफाई, पर्यावरण सुरक्षा इत्यादि विषयों पर पोस्टर बनाकर अपनी भावनायों को प्रगट किया। प्रतियोगिता में छात्रा मुस्कान ने पहला, सरबजीत कौर ने दूसरा ओर मनीषा तथा खुशहाल हिना ने संयुक्त रूप में तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेतायों को सम्मानित करते हुए प्रिंसिपल वर्मा ने कहा कि गांधी जी ने अपना सारा जीवन देश की आजादी को समर्पित कर दिया। उनका सपना था कि आजाद भारत एक स्वच्छ भारत हो, जिस में बेटियों को शिक्षा की पूरी आजादी हो ओर समाजिक कुप्रथायों से मुक्त हो।प्रिंसिपल वर्मा ने छात्रों को गांधी जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए गांधी जी के सपनों का भारत बनाने ओर देश व समाज की तरक्की में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम के दौरान समूह कालेज स्टाफ उपस्थित रहा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here