सरकारी स्कूल चौहाल में ब्यूटी एंड वैलनेस की छात्राओं को विभाग द्वारा भेजी किटस वितरित की गई

    0
    150

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल में एनएसक्यूएफ के तहत ब्यूटी एंड वैलनेस की शिक्षा ग्रहण कर रही छात्राओं को विभाग द्वारा भेजी गई किटस वितरित की गई। प्रिंसिपल वैशाली चड्डा के निर्देशानुसार ब्यूटी एंड वैलनेस अध्यापिका नवनीत कौर ने कोविड-19 के निर्देशों का पूरी तरह से पालन करते हुए छात्राओं को किटस देते हुए कहा कि इससे उन्हें सब्जेक्ट के प्रैक्टिकल करने में सहायता मिलेगी।

    उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा विषय हैं जिसके बाद बच्चे अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं तथा इसमें लागत भी बहुत कम आती हैं। परंतु स्कूली शिक्षा के दौरान कई बार बच्चे किन्ही कारणों के चलते समान नहीं खरीद पाते और वह विषय का प्रैक्टिकल करने में नाकाम रहते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए विभाग ने उन्हें निशुल्क किटस उपलब्ध करवाई हैं। विभाग का प्रयास है कि कोई भी बच्चा किसी भी कारण से किसी भी सुविधा से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने छात्राओं से विभाग द्वारा दिए गए सम्मान का सही इस्तेमाल करने को कहा। इस मौके पर रितु वर्मा मनजिंदर कौर तथा राजकुमार भी उपस्थित थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here