सरकारी स्कूलों के बच्चे शिक्षा मुकाबलों में प्राईवेट व कानवैंट स्कूलों को दे रहे टक्कर : अविनाश खन्ना

    0
    131

    होशियारपुर । बाल विकास परिषद द्वारा करवाए गए जिला स्तरीय सर्वपक्षीय विकास मुकाबले में सरकारी हाई स्कूल रामपुर बिलड़ों की छात्रा विशाली द्वारा जिला में तीसरा स्थान अर्जित करने पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने बेहद खुशी व्यक्त की।
    खन्ना के कार्यालय से ज्योति कुमार जौली ने इस संबंधी बताया कि सरकारी हाई स्कूल रामपुर बिलड़ों श्री खन्ना द्वारा पिछले कई वर्षों से गोद लिया गया है। खन्ना द्वारा इस स्कूल के इलावा भी गोद लिए गए अन्य स्कूलों में बच्चों को स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी तथा पर्यावरण संरक्षण व खेलों के प्रति बच्चों को जागृत किया जा रहा है व उन्हें मनोवैज्ञानिक तौर पर ऐसे मुकाबलों के लिए तैयार किया जा रहा है। खन्ना ने बाल विकास परिषद द्वारा स्कूलों में करवाए जा रहे सर्वपक्षीय विकास जिला स्तरीय मुकाबलों में छात्रा विशाली द्वारा जिला में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर उसे 1100 रुपए नकद, प्रशंसा पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया। खन्ना ने कहा कि खुशी की बात है कि इन मुकाबलों में सरकारी स्कूलो के बच्चे प्राईवेट तथा कानवैंट स्कूलों के बच्चों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। खन्ना ने कहा कि आज समय की मांग है कि सरकारों को शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाकर सरकारी स्कूलों के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आने वाली सभी बाधाओं को दूर करना चाहिए ताकि सरकारी स्कूलों का माहौल बच्चों के लिए शिक्षा के साथ साथ ऐसे मुकाबलों के लिए भी तैयार होने में सहायी हो सके। इस अवसर पर गांव की पंचायत के सदस्य, स्कूल स्टाफ, नंबरदार सोनी जेजों, सुरिंदर पाल दीवान तथा डा. रविंदर चड्डा आदि भी उपस्थित थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here