सड़कों के दोबारा बनाने को मिलेंगे हर विधानसभा क्षेत्र 25-25 करोड़: दुष्यंत चौटाला

0
246

पानीपत: उप-मुख्यमंंत्री दुष्यंत चौटाला ने वीरवार को पानीपत के विश्राम गृह के उद्घाटन समारोह में विकास कार्यों की झड़ी लगाते हुए कहा कि मानसून सीजन के बाद पुरानी सड़कों की रिपेयरिंग का काम युद्ध स्तर पर शुरू किया जाएगा। इसके लिए जिले में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र को 25-25 करोड़ रुपए की राशि जल्द देने की बात कही। यही नहीं, प्रदेश के पुराने पटवार भवन और तहसील भवनों का नवीनीकरण किया जाएगा। उन्होंने इसके लिए शीघ्रता से उपायुक्त सुशील सारवान को इसके एस्टीमेट आगामी 15 दिनों में बनवाकर भिजवाने के निर्देश दिए।

उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 14,000 से ज्यादा नंबरदारों को मोबाइल फोन बांटे जा चुके हैं। नंबरदारों की सुविधा के लिए एक एप भी बनाया जा रहा है ताकि नंबरदार अपने से संबंधित कार्य मोबाइल में आसानी से कर सकें। इस मौके पर उन्होंने जिले के नंबरदारों को सांकेतिक रूप में मोबाइल सैट भी बांटे। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि पानीपत का नया रैस्ट हाऊस 28,000 स्क्वेयर फुट एरिया में बना है। इसराना हलके में 4 सड़कों का शिलान्यास व इसराना तहसील का उद्घाटन किया गया है। इससे आने वाले समय में सुविधा मिलेगी। नंबरदारों को मोबाइल फोन देने की योजना भी आसानी से सिरे नहीं चढ़ी। इसमें भी डेढ़ साल लग गया लेकिन उन्होंने नंबरदारों के लिए योजना सिरे चढ़वाकर दम लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here