श्री भगवान परशुराम सेना की महिला विंग स्वास्थ्य जागरूकता अभियान में निभा रही है अहम भूमिका: आशुतोष

    0
    140

    होशियारपुर (शाम शर्मा): श्री भगवान परशुराम सेना की तरफ से शुरू किये स्वास्थ्य जागरूकता अभियान में श्री भगवान परशुराम सेना की महिला विंग भी अहम भूमिका निभा रही है। उक्त बातों का प्रगटावा सेना के जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने किया। उन्होंने बताया कि करीब 20 दिनों से रोजाना होशियारपुर के अलग अलग वार्डो में मैडीकल कैंप लगवाए जा रहे है जिसमें महिला विंग की सरोज रानी, बनीता शर्मा, प्रियंका अहम भूमिका निभा रही हैं।
    उन्होंने बताया श्री भगवान परशुराम सेना की तरफ से आईवीवाई अस्पताल होशियारपुर के सहयोग से स्वास्थ्य जागरूकता अभियान शुरू किया गया जो होशियारपुर के 11 वार्डो में लगाया जा चुका है। उन्होंने बताया इस जागरूकता कैंप में प्रलहाद नगर, पंज पिपली, बीरबल नगर, शालीमार नगर, नई आबादी, घईयां मोहल्ला, गौतम नगर में कैंप लगाए जा चुके है और रोजाना मैडीकल कैंप में 60 से 70 मरीजों के बीपी व शुगर की जांच करवाई जाती है। आईवीवाई अस्पताल की तरफ से वरूण वर्मा और नर्सिंग विभाग से सुखजिंदर कौर ने लोगों को अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। आशुतोष शर्मा ने कहा कि सेना का उद्देश्य आईवीवाई अस्पताल के सहयोग से सभी वार्डो में जागरूकता कैंप लगाना है तांकि लोगों को उनकी सेहत प्रति जागरूक किया जा सके और अगर किसी बीमारी का पता चलता है तो उसका मौके पर ही इलाज किया जाए और उस पर समय रहते काबू किया जा सके। इस दौरान आईवीवाई अस्पताल की तरफ से आए माहिरों ने लोगों को बताया कि शुगर और बीपी आज पूरी दुनिया में बहुत भयानक बीमारी बनती जा रहे है क्योंकि वैसे इन बीमारियों का पता नहीं चलता लेकिन शुगर व्यक्ति को अंदर से खोखला बना रही है और उसकी रोगप्रतिरोधक क्षमता कम कर रही है। उन्होंने बताया बीपी की बीमारी भी भारत में तेजी से अपने पांव पसार रही है और खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। कैंप के अंत में सेना की तरफ से गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रोहित रावल, पंकज बेदी, राकेश सेठी, सुरिंदर बिटन, अश्वनी शर्मा, अजय शर्मा, सुनिता देवी, हरीश कुमार, भूषण चंद, रितनेष, हनी तनेजा, गगनदीप सिंह और राजेश नागी के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here