श्री दशमेश अकेडमी के छात्रों ने 10 + 2 सीबीएसई के परिणामों में बनाया पूरे जिले में दबदबा

    0
    149

    होशियारपुर (रमनदीप ) शिक्षा के क्षेत्र में वरदान साबित होने वाली जालंधर रोड स्थित श्री दशमेश अकेडमी होशियारपुर के बारवीं के होनहार छात्रों ने इस बार फिर पूरे जिले में प्रथम स्थान हासिल कर अपने माता-पिता व एकेडमी के नाम को रोशन किया । इस बारे में जानकारी देते हुए एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रोफेसर हरप्रीत सिंह ने बताया वर्ष 2019 की सीबीएसई की कक्षाओं के परिणाम आते ही अकैडमी में जैसे खुशी का माहौल सा बन गया । एकेडमी की होनहार छात्रा संजना कपूर ने नान मेडिकल में 94.6% अंक प्राप्त कर पूरे जिले में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया । इसके इलावा अकैडमी मेधावी छात्र विकास खंबा 91% , गुनवीर सिंह पाबला 92.2 % , अमन पाठक 90.2% , अशली ठाकुर 88.4% , साहिल 85 % अग्रिमा गोयल 85% , यशवंन सैनी 87% , अनुवांश प्रभाकर 82% अंक प्राप्त कर अकैडमी का मान बढ़ाया ।अकैडमी के सीईओ श्रीमती गुरसेवक कौर ने मेधावी छात्रों को बधाई दी और जिंदगी में बड़ी सफलताएं हासिल करने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर श्री दशमेश अकेडमी का पूरा स्टाफ प्रोफेसर चंदर , प्रोफेसर गगनदीप कौर , प्रोफेसर आदिति , प्रोफेसर निवेदिता , प्रोफेसर रमन , प्रोफेसर नीरू उपस्थित थे ।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here