रोटरी क्लबों ने पोलियो जागरूकता हेतू निकाली साइकिल रैली

    0
    107

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    विश्व पोलियो दिवस हर वर्ष 24 अक्तूबर को जोनास सॉल्क के जन्मदिवस के उपलक्षय में मनाया जाता हैं जोकि अमेरिकी बॉयोलाजिस्ट थे और रोटरी इंटरनैशनल और अन्य पोलिया के लिए वैश्विनक स्तर पर दृढ़ संकल्प थे। इस अवसर पर रोटरी इंटरनैशनल जिला 307 के पूर्व जिला गवर्नर जी.एस बावा चेयरमैन जिला पोलियो कमेटी के मार्गदर्शन से इंडोरस्टेडियम सिविल लाइन से करीब 50 से 60 प्रोफैशनल साइकलिस्टों तथा “एडं पोलियों” के तहत लोग रैली के लिए रंगबिरंगी टीशर्ट पहनकर तैयार खड़े थे। जिन्हें एडीसी (विकास) हरबीर सिंह ने झंड़ी देकर रवाना किया। हरबीर सिंह ने अपने संबोधन में सभी उपस्थित प्रौफेशनल साइकिलस्टों को तथा रोटेरियन को कहा कि पोलियो के खात्मे के लिए अपना दृढ़ संकल्प इसी प्रकार बनाई रखे तथा कोविड-19 की रोकथाम के लिए मास्क, सैनेटाइजर, सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीमारी अभी खत्म नहीं हुई है इसलिए इसके बचाव में ही बचाव हैं।

    इस अवसर पर जिला रोटरी क्लब के जोनल चेयरमैन रोटेरियन मनोज ओहरी तथा तीनों क्लबों के प्रधान रोटरी क्लब ऑफ होशियारपुर के प्रधान राजिंदर मोदगिल, रोटरी क्लब मिड टॉउन के प्रधान गोपाल वासूदेवा, रोटरी क्लब सैंट्रल के प्रधान दविंदर शर्मा विशेष रूप से शामिल हुए। इस रैली के प्रौजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन योगेश चंद्र द्वारा सारा प्रबंध बहुत बाखूबी से किया गया था। रैली को फ्लेग देकर एडीसी ने रवाना किया। शहर के मुख्य बाजारों से पोलियो अनुमूलन का संदेश देते हुए सभी साइकलिस्ट सिविल अस्पताल के मुख्य द्वार पर एकत्र हुए। जहां उनका सभी रोटेरियन द्वारा तथा सिविल अस्पताल के डॉक्टर साहिबान द्वारा स्वागत किया गया। सिविल अस्पताल में इसी संदेश को मुख्य रखते हुए एक बड़ी होडि़ंग तीन रोटरी क्लबों द्वारा लगाई गई हैं। इस होडिंग का डिजाइन व सारा कार्य प्रौजेक्ट चेयरमैन वरिंदर चोपड़ा द्वारा किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन सीनियर मैडीकल अधिकारी डा. जसविंदर सिंह, डा. पवन कुमार, डा. गुरदीप सिंह कपूर, जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा रीबन काटकर किया गया। डा. जसविंदर सिंह ने पोलियो में सहयोग देने के लिए रोटरी क्लबों का विशेष आभार प्रकट किया। अंत में सभी साइकलिस्टों को रोटरी क्लबों द्वारा रोटरी टिफिन गिफ्ट दिए गए तथा रिफ्रेशमैंट प्रदान की गई।

    इस अवसर पर नैशनल साइकलिस्ट बलराज सिंह चौहान, जी.एस.बावा पूर्व जिला गवर्नर, राजिंदर कुमार मोदगिल, प्रधान योगेश चंद्र सचिव व प्रौजेक्ट चेयरमैन वरिंदर चोपड़ा पूर्व प्रधान व होडिंग प्रौजेक्ट चेयरमैन, रोटेरियन अशोक जैन, अशोक मल्होत्रा, मनोज ओहरी, जोनल चेेयरमैन, गोपाल वासूदेवा, प्रवीण पलियाल सचिव, दविंदर शर्मा प्रधान, राजन सैनी, गौरव भल्ला व अन्य उपस्थित थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here