रामायण से हमें जीवन में रिश्तों की मर्यादा, त्याग व धर्म के प्रति मिलती हैं शिक्षा: डा. घई

    0
    132

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    बंसी नगर वैल्फेयर सोसायटी की और से शिव मंदिर बंसी नगर में विजयदशमी के उपलक्ष्य में श्री रामायण जी का पाठ करवाया गया। वैल्फेयर सोसायटी के अधयक्ष डा. रमन घई ने सभी नगर वासियों व देशवासियों के सुख व समृद्धि की कामना के साथ श्री रामायण पाठ जी का आरंभ करवाया। इस शुभ अवसर पर डा. घई ने नगर वासियों को दशहरा माहोत्सव, भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट पर्व तथा दिपावली की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि हम सभी महार्षि भगवान वाल्मीकि जी द्वारा रचित महाग्रंथ रामायण जी से सीख लेकर अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि रामायण से हमें रिश्तों की मर्यादा, त्याग व धर्म के प्रति शिक्षा मिलती हैं। उन्होंने श्री रामायण जी के आरंभ पाठ पर सभी नगर वासियों की सकुशलता, अच्छे स्वास्थ्य व कोरोना महामारी के खातमे के लिए प्रार्थना की। डा. घई ने कहा कि कल 25 अक्तूबर को सुबह 10:30 बजे श्री रामायण जी के पाठ का भोग डाला जाएगा।

    इस अवसर पर पंडित वकील तिवाड़ी ने मंत्र उच्चारण के साथ श्री रामायण पाठ का आरंभ करवाया। इस अवसर पर अशोक गोल्डी, राज कुमार बिल्ला, जगदीश मिन्हार, कर्मचंद शर्मा, सतीश नैय्यर, सुरिंदर ठाकुर, प्रदीप, मोहित संधू, अमित पटियाल, विनीत पटियाल, प्रभा देवी, कांता रानी, अनिता तिवाड़ी, सिम्मी कोहली, माया कोहली, रेनू, चंचल, गंगा देवी आदि मौजूद थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here