रयात बाहरा यूनिवर्सिटी की तरफ से विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर सैमीनार का आयोजन

    0
    171

    होशियारपुर, (सिमरन) :

    रयात बाहरा यूनिवर्सिटी की तरफ से विश्व फार्मासिस्ट दिवस के सबंध में एक सैमीनार का आयोजन किया गया। इस सैमीनार का आयोजन ज़ूम एप द्वारा किया गया और यू-ट्यूब पर इसका लाईव स्ट्रीम किया गया। यूनिवर्सिटी चांसलर गुरविंदर सिंह बाहरा और वाईस -चांसलर डा. परविंदर सिंह के नेतृत्व में और उप -प्रधान साहिला बाहरा के सहयोग के साथ यह सैमीनार आयोजित किया गया,जिस में 500 से अधिक विद्यार्थी, खोज विद्वान और फेकल्टी मैंबर शामिल हुए। इस सैमीनार में मुख्य मेहमान डा. बी सुरेश, प्रधान, प्रो-चांसलर जएसएस अकादमिक आफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च, मैसूरू और फार्मेसी कौंसिल आफ इंडिया के प्रधान थे और पंजाब राज फार्मेसी कौंसिल के पूर्व रजिस्ट्रार परवीन कुमार बद्धन ने विशेष मेहमान के तौर पर शिरकत की।

    इस सैमीनार के वक्तों में प्रोफ़ैसर जीडी गुप्ता, डायरैक्टर कम प्रिंसीपल, इंडो सोवीयत फ्रेंडशिप कालेज आफ फार्मेसी (आईएसएफ), मोगा, प्रोफ़ैसर गीता अग्रवाल, अकादमिक मामलों की डीन, दिल्ली फारमास्यूटीकल विज्ञान एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (डीपीएसआरयू), दिल्ली और गौरव शर्मा पलांट हैड, बायओसेफ मैडीकल इंडिया प्राईवेट लिमिटेड, राँची शामिल थे।

    इस मौके प्रोफ़ैसर जीडी गुप्ता ने पावरपुआइंट प्रैजैंटेशन द्वारा ‘अपने नुस्ख़े जानो’ बारे अपने विचार सांझे किए। विषय बारे बात करने और प्रस्तुति पेश करने में उनकी योग्यता कमाल की थी। उनका भाषण फारमासिस्टों के नुस्ख़े और भूमिका बारे वर्णनयोग्य था। इस वैबीनार के संयोजक और प्रशास्निक सचिव डा. गुरफतेह सिंह और यूएसपीएस, रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के प्रमुख ने मुख्य मेहमान और अन्य मेहमानों का स्वागत किया। मुख्य मेहमान डा. बी सुरेश, प्रधान, फार्मेसी कौंसिल आफ इंडिया ने अपने संबोधन में विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर फारमासिस्टों की निरस्वार्थ सेवा पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट फरंटलाईन योद्धे थे और उन्होंने हर मरीज़ को 24*7 दवाएँ मुहैया करवाई।

    प्रोगराम के अंत में रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के अकादमिक मामलों की डीन डा. नीना मेहता ने मेहमानों का धन्यवाद किया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here