रयात बाहरा फार्मेसी कॉलेज में वर्ल्ड फर्मासिस्ट डे मनाया गया।

    0
    137

    होशियारपुर। रयात बाहरा फार्मेसी कॉलेज में वर्ल्ड फर्मासिस्ट डे मनाया गया। पूरे विश्व में 25 सितंबर को फर्मासिस्ट डे मनाया जाता है इस दिन अंतर राष्ट्रीय फार्मेसी संगठन का संस्थापन दिवस है हर वर्ष की तरह इस साल वर्ल्ड फर्मासिस्ट डे का थीम ‘” फार्मेसी : ऑलवेज ट्रस्टेड फ़ॉर योर हेल्थ ” था जिसका अर्थ है फार्मेसी सदैव आपके स्वास्थ्य के लिए विश्वसनीय है । इस दौरान कॉलेज में शैखिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाया गया। जिस में कॉलेज की छात्राओं ने रंगारंग कार्यकर्म प्रस्तुत किया । जिस के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग ,क्विज, स्पीच और रंगोली के मुकाबले करवाये गए।इस मौके पर कैंपस डायरेक्टर डॉ चंद्र मोहन बतौर मुख्यातिथि उपसिथत हुए। इस मौके पर शमां रौशन तथा केक कटिंग की रसम निभाई गई। इस मौके पर कॉलेज के मुखी प्रो मनोज कटवाल ने बताया कि रयात बाहरा फार्मेसी कॉलेज हर साल वर्ल्ड फर्मासिस्ट डे बड़े ही हर्षोल्लास से मनाता है। यह आयोजन फार्मेसी से जुड़े सभी व्यक्तियों के लिए एक गर्व एवं सम्मान का विषय है। इस प्रोग्राम बढ़िया ढंग से आयोजित किया गया।अंत में प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर कॉलेज के समस्त अध्यापक , स्टाफ और छात्र उपसिथत थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here