रयात बाहरा के छात्रों ने गांव बोहन के लोगों को सफाई प्रति किया जागरुक ।

    0
    152

    होशियारपुर। रयात बाहरा ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा के दिशा-निर्देश अनुसार इंजीनियरिंग कालेज के छात्रों ने गांव बोहन में कम्युनिटी प्रोग्राम दौरान सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया । इस मौके पर कालेज के प्रो. नीता राणा ने छात्रों के साथ मिल के गांव के लोगों को सफाई व नशे के विरोध में जानकारी दी । उन्होनों गांव वासियों को नशे के विरोध में अहम कदम उठाने को कहा । प्रो. राणा ने गांव वासियों को अपने आस-पास सफाई का विशेष ध्यान रखने पर अपील की । इस अवसर पर बच्चों व् टीचरों ने पौधे लगाए । इस मौके पर गांव की सरकारी डिस्पेंसरी के डॉ. अमृतपाल सिंह और तरनजीत सिंह (रिटायर्ड प्रिंसीपल ) और दलजीत कौर ने कालेज के छात्रों व अध्यापकों का धन्यवाद किया । इस मौके पर इंजी. गुरशरण कौर , अमरिंदर सैनी के अलावा गांव के गणमान्य उपस्थित थे ।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here