माइनिंग फीस बढ़ाए जाने और पर्ची पर रेट न लिखने के रोष स्वरुप माइनिंग कारोबारियों ने मंत्री अरोड़ा से की भेंट

    0
    210

    होशियारपुर। माइनिंग कार्य से जुड़े ट्रैक्टर-ट्राली मालिकों का एक प्रतिनिधि मंडल लक्की ठाकुर की अगुवाई में कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा को मिला। इस दौरान उन्होंने श्री अरोड़ा को शहर में हो रही नाजायज माईनिंग के कारण उनको हो रहे नुकसान संबंधी उनको जानकारी दी और बताया कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो उनके समक्ष भूखों मरने की नौबत आ जाएगी। इस दौरान उन्होंने ट्रैक्टरों की चैबियां श्री अरोड़ा को सौंपी।
    ठाकुर लक्की सिंह ने बताया कि शहर में हो रही नाजायज माईनिंग के कारण पहले सरकारी रेट 9 रुपए फुट होता था व सैंकड़ा माल के 900 रुपये लगते थे। लेकिन, अब एक ट्राली 2200 रुपए की कर दी गई है। जिसके कारण ग्राहक तक पहुंचते यह रेत की ट्राली 3500-4000 रुपए की पड़ती है। जिसका कारण पर्ची का रेट बढ़ाया जाना है। इतना ही नहीं जो पर्ची उन्हें दी जा रही है उस पर रुपये भी अंकित नहीं किए जाते ताकि कोई इसके खिलाफ आवाज न उठा सके। इस मौके पर श्री अरोड़ा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वे इस संबंधी जिलाधीश और जिला पुलिस प्रमुख से बैठक करके इसका हल निकालेंगे ताकि रेत माफिया पर रोक लग सके और कानूनी ढंग से वैध तौर से माइनिंग हो सके। इस अवसर पर स्र्वणजीत सिंह, विक्की, मनू, शाम सिंह सरपंच, अवतार सिंह, जसवीर सिंह, सोनू सैनी, लव ठाकुर, शिंदा पुरहीरा, लक्की पिपलांवाला, काका डगाणा, अश्विनी ठाकुर, बिंदा बस्सी, सोनू, धर्मवीर ठाकुर आदि मौजूद थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here