प्रिंसिपल वैशाली चड्डा ने नवरात्रों के उपलक्ष में लगाए जा रहे मेडिकल कैंप का किया उद्घाटन

    0
    129

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (रविंदर)

    इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच के मार्गदर्शन में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल के यूनिट द्वारा नवरात्रों के उपलक्ष में लगाए जा रहे मेडिकल कैंप का उद्घाटन आज प्रिंसिपल वैशाली चड्डा ने किया। इस मौके पर यूनिट प्रमुख अंकुर शर्मा के साथ लेक्चरर पूनम विरदी, संदीप कुमार सूद तथा नरेश वशिष्ठ भी उपस्थित थे।इस मौके पर प्रिंसिपल वैशाली चड्डा ने कहा कि रेडक्रॉस द्वारा इस स्कूल को कैंप लगाने का अवसर देना गर्व की बात हैं। उन्होंने कहा कि किसी को स्वास्थ्य लाभ देना पुण्य का कार्य हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल के सामने से हजारों भगत जन अपनी श्रद्धा के अनुसार माथा टेकने के लिए जाते हैं। कई बार भारी गर्मी के चलते उन्हें कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी मुश्किलें पेश आती हैं। उनके लिए इस तरह के मेडिकल कैंप वरदान साबित होते हैं।उन्होंने कहा कि इस कैंप में स्कूल के बच्चे भी सेवा करते हैं। जिसके चलते उनमें सेवाभाव की प्रवृत्ति पैदा होती हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल के अध्यापक भी समय-समय पर मेडिकल कैंप में जाकर सेवा कर रहे बच्चों तथा इंचार्ज का साथ देते हैं। इस मौके पर पूनम विरदी ने कहा कि कैंप के दौरान प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करने के लिए हर सुविधा का इंतजाम किया गया हैं। उन्होंने बताया कि यह कैंप 17 अगस्त तक जारी रहेगा।

    कैंप इंचार्ज अंकुर शर्मा ने कहा कि इस बार चाहे प्रशासन द्वारा रोड साइड लंगर लगाने की इजाजत नहीं दी गई तथा कोविड टेस्ट के बाद अथवा वैक्सीन लगवाने वालों को ही हिमाचल प्रदेश में जाने दिया जा रहा हैं। लेकिन इसके बावजूद श्रद्धालुओं की गिनती कम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के कैंप में सेवा करके आत्म संतुष्टि मिलती हैं।

     

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here