प्राईवेट स्कूलों की बसों ने पकड़ी अपनी पुरानी रफ्तार , डीसी से मिलेगा भगवान परशुराम सेना का प्रतिनिधि मण्डल

    0
    123

    होशियारपुर । श्री भगवान परशुराम सेना एवं हिन्दू संघ के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष शर्मा की अगुवाई में बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एक प्रतिनिधि मण्डल डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात से भेंट कर उनको सेना द्वारा दिए माँग पत्र पर क्या-क्या कार्यवाई हुई इसकी समीक्षा करेगा। क्योंकि प्राईवेट स्कूलों द्वारा चल रहीं बसों ने फिर वही अपनी पुरानी रफ्तार पकड़ ली है साथ ही प्राप्त जानकारी अनुसार बसों पर किये गये चलानों में कटोती कर न-मात्र राशि वसूल कर ट्रांसपोटरों को लाभ दिया जा रहा है। यहाँ तक कि कुछ दिन प्रशासन द्वारा सख्ती के बावजूद स्कूल बसें नियमों को ताक पर रख कर बच्चों को बेखौफ सडक़ के बीचों बीच उतारती नज़र आ रही हैं पिछले दिनों एक स्कूली बस द्वारा बच्चे को बीच बीचाले उतारते हुए बस चलाने का वाक्य सामने आया जिस में अप्रिय घटना घटने से पहले बच्चों द्वारा बस को रुकवा दिया गया एक ऐसी ही घटना स्कूली बस द्वार बीच सडक़ में बच्चे को उतारा गया और बच्चा सडक़ पार करते समय स्कूटी से टकराने से बचा, ऐसी ही बहुत सी घटनाओं ने अभिभावकों के दिल में एक खौफ सा पैदा कर रखा है जिसे दूर करना प्रशासन की जिम्मेदारी है।
    डॉ. धर्मपाल साहिल (रिटा. प्रिंसिपल एवं प्रतिष्ठित साहित्यकार) ने प्रश्न किया कि क्या नए सैशन के स्टार्ट होने से पहले प्रशासन द्वारा क्या प्राईवेट स्कलों की मनमानियों को रोकने के लिए कोई कमेटी गठित की गई है ? जिसमें बच्चों की फीस बढ़ाना, छुट्टियों में अविभावकों से ट्रांसर्पोट तथा स्कूल फीस वसूलने, मनमाने ढंग से किताबों तथा अन्य शिक्षण सम्बन्धी सामग्री पर प्राईवेट स्कूल के अन्दर या बाहर दुकानदारी चलाना, निरन्तर अविभावकों से हर नए सैशन में अपनी मनमर्जी की शर्तों वाला एक बौंड साईन करवाया जाता है, जिस में स्पष्टतौर पर स्कूल द्वारा मनमानी कर उस बौंड के माध्यम से अविभावकों को ब्लैकमेल किया जाता है। प्रशासन द्वारा बच्चों के शोषण सम्बन्धी विद्यालय निरीक्षण कमेटी एवं स्कूलों द्वारा पोस्को ऐक्ट- 2012 के अधीन किसी कमेटी का गठन कर लिया गया है? इसके साथ ही प्राईवेट स्कूलों के प्रबन्धकों के साथ बैठक करके क्या प्रशासन द्वारा प्राईवेट स्कूलों को उपरोक्त सम्बन्धी कोई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं ? इस बैठक में योगेश चौबे, अजय शर्मा, रोहित वर्मा, प्रो. कन्हैयालाल पाराशर, कृष्ण कुमार चौबे, विवेक शर्मा, अश्विनी शर्मा, पवन शर्मा, पंकज बेदी, रजिन्द्र मोदगिल, हनी तनेजा, रोहित रावल, अजय ऐरी, अर्जुन पण्डित, राजीव शर्मा, हरिश कुमार आदि उपस्थित हुए।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here