प्रभु राम जी की बनबास यात्रा पर पुष्प वर्षा, यात्रा सादगी भरे माहौल में निकाली

    0
    139
    होशियारपुर। श्री राम लीला कमेटी (रजिस्टर्ड) होशियारपुर द्वारा करवाई जा रही  राम लीला के सातवें दिन प्रभु राम, माता सीता, लक्ष्मण जी की बनबास यात्रा एस डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कनक मंडी से वहुत सादगी भरे माहौल में शुरू हो कर बाज़ारो से होती हुई राम लीला मैदान से होती हुई स्वामी मोहनानंद की बगीची में पहुंची।
    यात्रा में भगवान राम, सीता माता, लक्ष्मण जी बनवासी के भेष में चल रहे थें, मार्ग में भक्तजनो ने रास्ते में उन्के चरणों में पुष्प अर्पण किये, भगवान राम को बनबास जाते देख कर भक्तो की आंखे छलक  गई।
    रास्ते मे भगवान राम ने केवट से नदी पार कराने को कहा, तो केवट ने कहा के आप ने नदी पार करनी हैं टी मुझे आपके पैर धोने दे, इस पर प्रभु मुस्कराए और उसे पैर धोने की आज्ञा दे दी, तब केवट ने उन्के चरणों को धोया औऱ माथा टेकते हुए चारणामत पिया व उन्हें नदी पार कराई।
    इस अवसर पर श्री राम लीला कमेटी के प्रधान शिव सूद, एडवोकेट आर पी धीर, गोपी चंद कपूर, प्रदीप हांडा, बिंदुसार शुक्ला,  राकेश मरवाहा चेयरमैन इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट, राकेश सूरी,  राकेश डोगरा,हरीश आनंद, नरोत्तम शर्मा, राजिन्दर मौदगिल, रघवीर बंटी, कुणाल चतरथ, बॉबी तनेजा, तरसेम मौदगिल, अजय जैन,कमल वर्मा, छोटा अश्वनी, विपुल वालिया, कृष्ण गोपाल आनंद, मनोज दत्ता, कृष्ण गोपाल मौदगिल, केवल हांडा, वरुण कैंथ, अश्वनी शर्मा, मनोहर लाल जैरथ ,कपिल हांडा, शुभांकर शर्मा,  पंडित परीक्षित राज, गोपाल वर्मा, विजय भगत, पंडित सचिन शास्त्री, पंडित शाम सुन्दर मौदगिल तथा  श्री राम सेवक  सभा के  समस्त सदस्त उपस्तिथ थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here