पंजाब सरकार आपसी कलह की शिकार, कोरोना पीड़ितों के लिए कुछ भी नहीं किया: तीक्ष्ण सूद

    0
    148

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    भाजपा नेताओं पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद, जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा, जिला महामंत्री विनोद परमार, प्रदेश पंचायती राज्य सैल अध्यक्ष विजय पठानिया, उपाध्यक्ष सुरेश भाटिया, सतीश बावा, अश्वनी गैंद, जिवेद सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया हैं कि मोदी सरकार द्वारा कोरोना पीड़ित परिवारों को दिल खोलकर दी गई सहायता समय पर लिया गया एक बहुत ही अच्छा कदम हैं। इस महामारी से दुनिया भर में भारी जानी तथा आर्थिक नुकसान हुआ हैं।

    केंद्र सरकार द्वारा गरीब कल्याण योजना शुरू करके तथा कई तरह से बैंकों के जरिए राहते देकर सरकार द्वारा लोगों को सहयोग दिया जा चुका हैं, परंतु कोरोना के कारण अनाथ हो गए बच्चों की मोदी सरकार द्वारा देखभाल करने की जिम्मेदारी लेना एक सराहनीय कदम हैं। उनकी शिक्षा तथा स्वास्थ्य की गारंटी के साथ-साथ 23 साल की उम्र पर पीड़ित परिवार के बच्चों को 10 लाख की राशि देकर मोदी सरकार ने अपनी संवेदनशीलता दिखाई हैं। उधर पंजाब सरकार केवल केंद्र सरकार से या तो मांगे रखती आई हैं या केंद्र की कारगुजारी पर नुक्ताचीनी करती आई हैं। भाजपा नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार, हरियाणा सरकार तथा अन्य की तर्ज पर पंजाब में भी कोरोना से पीड़ित बच्चों को हर महीने 5000 भत्ता दिया जाना चाहिए तथा मध्यवर्गीय परिवारों को बिजली, पानी व सीवरेज आदि के बिलों में पूरी तरह छूट देनी चाहिए।

    उन्होंने कहा कि सिनेमा, सपा, जिम, स्कूल व कालेज आदि के जो कारोबार पूरी तरह बंद हैं उनका भी पानी, सीवरेज व प्रॉपर्टी टैक्स पूरी तरह माफ होने चाहिए तथा इन कारोबारियों को भी 50000 प्रति महीना परिवार चलाने के लिए अनुदान राशि देनी चाहिए। उसी तरह अदालती कामकाज ठप होने के कारण वकीलों को भी 50000 प्रतिमाह दान राशि देनी चाहिए। ट्रांसपोर्ट का कारोबार ठप होने के कारण उनके भी सभी प्रकार के टैक्स माफ किए जाने चाहिए।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here