नौजवानों का सही मार्ग दर्शन कर उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान कर रहा है जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो : डिप्टी कमिश्नर

    0
    151

    होशियारपुर ( रुपिंदर ) अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो का कार्यालय नौजवानों का मार्ग दर्शन कर उन्हें रोजगार के मौके मुहैया करवा रहा है। ब्यूरो में जहां घर-घर रोजगार योजना के अंतर्गत नौजवानों को नौकरी के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं वहीं उन्हें हुनरमंद बनाने के लिए उनकी काउंसलिंग भी की जा रही है। यह विचार रखते हुए डिप्टी कमिश्नर श्रीमती ईशा कालिया ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से नौजवानों के सर्वपक्षीय विकास के लिए बहुत बड़े स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से शुरु  की गई घर-घर रोजगार योजना नौजवानों को पैरों पर खड़ा करने में सहायक साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि ब्यूरों की ओर से घर-घर रोजगार योजना के अंतर्गत कई स्थानों पर प्लेसमेंट कम काउंसलिंग कैंप लगा कर नौजवानों को उनके पैरों पर खड़ा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य नौजवानों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिलवाना है। जिसके लिए जिला स्तर पर प्रशासन की ओर से ज्यादा से ज्यादा नौजवानों को नौकरी के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।
    डिप्टी कमिश्नर श्रीमती ईशा कालिया ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को हिदायत करते हुए कहा कि वे अपने-अपने विभाग की योजनाओं के बारे में ब्यूरो कार्यालय में जाकर नौजवानों को जानकारी दें। उन्होंने कहा कि जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो कार्यालय में रोजाना 40 विद्यार्थियों का दौरा करवा कर उनको उत्साहित करने के साथ-साथ काउंसलिंग, घर-घर रोजगार योजना व अन्य विशेष जानकारी दी जा रही है। इसी कड़ी में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) अमृत सिंह ने अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरों में चल रहे कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने जिला रोजगार व ट्रेनिंग अधिकारी श्री गुरमेल सिंह को हिदायत देते हुए कहा कि वे जिला  विकास व पंचायत अधिकारी के साथ तालमेल कर गांव के जरु रतमंद लडक़े लड़कियों को ब्यूरो में विजिट करवा करवाएं व ब्यूरो की ओर से दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दें। उन्होंने यह भी हिदायत की कि अलग-अलग विभागों के प्रमुख रोजगार ब्यूरो में अपने-अपने विभाग की ओर से दी जा रही सुविधाओं के पोस्टर लगवाएं ताकि  आम जनता को जिला रोजगार व कारोबार ब्यूूरो के कार्यों के बारे में जानकारी मुहैया करवाई जा सके। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को हिदायत की कि वे ब्यूरो में चल रही गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल करें।
    —-

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here