निपुण शर्मा की अगुवाई में भाजपा ने बलिदान दिवस पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि

    0
    123

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (रुपिंदर)

    भाजपा द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया हैं कि आज भारतीय जनसंघ के संस्थापक व प्रथम अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनके बलिदान दिवस के मौके पर विभिन्न स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा-सुमन भेंट किए। बहादुरपुर में पूर्वी मंडल द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद व जिलाध्यक्ष निपुण शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित हुए। निपुण शर्मा ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक प्रखर राष्ट्रवादी नेता थे व छोटी सी उम्र में ही अपनी योग्यता के बल पर उन्होंने बहुत सी बुलंदियों को छुआ। भारत की एकता तथा अखंडता अक्षुण रखने के लिए उन्होंने केंद्र सरकार में मंत्री पद त्याग दिया तथा देशवासियों की आवाज भली-भांति उठाने के लिए भारतीय जनसंघ की स्थापना की जिसका बड़ा सरूप आज हम भाजपा के रूप में देख रहे हैं। उन्होंने ने कहा कि आज से डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिवस 6 जुलाई तक के पखवाड़े में पौधा रोपन करके उन्हें श्रद्धा-सुमन भेंट किये जायेगें।

    तीक्ष्ण सूद ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा जम्मू कश्मीर में धारा 370 लगाने का डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बड़ा भारी विरोध किया तथा कहा कि एक देश में दो विधान, दो निशान व दो प्रधान नहीं चलेंगे। वह भारतीयों के लिए कश्मीर जाने के लिए आवश्यक किए गए परमिट सिस्टम को तोड़कर जम्मू कश्मीर में दाखिल हुए तथा पुलिस की ज्यादतियों के कारण देश के लिए शहीद हुए। अब मोदी सरकार के आने पर धारा 370 हटा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को साकार किया हैं। इस मौके पर सुरिंदर पाल भट्टी, युवा मोर्चा अध्यक्ष मोहिंदर पाल सैनी, भारत भूषण वर्मा, शिव कुमार काकू, अश्वनी शर्मा छोटा, बिंदु सूद, हेम लता विग आदि भी उपस्थित थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here