दूसरों का भला करने पर अपना भी होता है भला : माता सुदीक्षा जी

    0
    186
    होशियारपुर(मनप्रीत मन्ना ): भक्ति की आयू कोई नहीं होती। कोई भी किसी भी आयू में भक्ति कर सकता है। मनुष्य तन हमें मिला है, कोई पता नहीं है स्वासों की माला कब टूट जाए इसलिए समय रहते इस निरंकार प्रभु को जानकारी करके जीवन का असली उद्देश्य पूरा करे। उक्त बात निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने आस्ट्रेलिया में मेलबर्न में प्रकट किए। उन्होंने कहा कि अगर यह जानकारी मिल जाए कि हमारी आत्मा आई कहां से है ओर शरीर के खत्म होने के बाद यह आत्मा जाएगी कहां तो हमारा जीवन सफल हो सकता। हम दूसरों के लिए क्या कर सकती है उसका जीवन कैसे अच्छा बना सकते है तो हमें खुद को भी अच्छा लग सकता है। मिशन का सिद्धांत है कि सारा जगत ही अपना है। नर सेवा ही नारायण की पूजा है। अपने घर अगर हम ठीक रखेंगे तो ही समाज , देश को अच्छा बना सकते है। अगर समाजिक कुरीतियों से बचाना है तो इस निरंकार प्रभु से एकमिक हो जाए। उन्होंने कहा कि जब हम किसी का भला करते है तो हमारा अपने आप ही भला हो जाता है।
    फोटो

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here