डॉ. सुखमीत ने सेंट सोल्जर की छात्राओं को दिए हेल्थ टिप्स ।

    0
    148

    होशियारपुर (सोढ़ी ) सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल ऊना रोड़ होशियारपुर स्कूल में छात्राओं के स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए स्वास्थ्य सेमीनार का आयोजन किया जिस में होशियारपुर के माहिर चिकित्सक डॉ. सुखमीत बेदी ने छात्राओं को बताया कि किशोर अवस्था दौरान अपनी साफ-सफाई कैसे रखे जाए? उन्होनों बताया कि युवती जब बाल अवस्था से यौवन अवस्था में जाती है तो उसमें शरीरिक परिर्वतन आते हैं इसी दौरान उसे अपने शरीर को साफ रखते समय किन सावधानियों का ध्यान रखा जाए ,इस बारे भी विस्तृत जानकारी दी ।

    – सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल में छात्राओं के लिए विशेष सेमीनार का आयोजन।
    -कोई आपको असुरक्षित तरीके से छूए तो तुरंत अपने अध्यापकों या अभिभावकों अवश्य बताएं — डॉ सुखमीत

    डॉ. सुखमीत ने बताया कि 6वी . से लेकर 12 वी. कक्षा की छात्राओं को यह भी सलाह दी कि अगर कोई आपको असुरक्षित तरीके से छूए तो तुरंत अपने अध्यापकों या अभिभावकों अवश्य बताएं । डा. सुखमीत ने अध्यापकों को अपील की कि किशोराव्स्था में छात्राओं की शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें। उन्हें साकारत्मक सोच की किताबें व फिल्में देखने के लिए प्रेरित करें। उन्होनें बताया कि आज भी हमारे घरों में लड़कियां किशोर अवस्था दौरान आने वाली शरीरिक परेशानियों के बारे अपने अभिभावकों को बताने में संकोच करती हैं। ऐसे में माताओं को अपनी बच्चियों को इस अवस्था से निपटने के लिए पूर्ण सहयोग देना चाहिये । इस मौके पर प्रिंसीपल उर्मिल सूद ने डॉ. सुखमीत बेदी द्वारा दिए गए हेल्थ टिप्स की सराहना की और उनका धन्यवाद की ।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here