जैन डे बोर्डिंग स्कूल में मनाई गई महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

    0
    171

    होशियारपुर, (रविंदर) :

    ऊना रोड स्थित एसएवी जैन डे बोर्डिंग स्कूल में प्रधान जीवन जैन के निदेशानुसार डीन सुनिता दुग्गल के सहयोग से महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर प्रधान जीवन जैन ने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के बलिदान के चलते ही आज हम आजाद हवा में सांस ले रहे हैं। इसलिए हमारा फर्ज बनता हैं कि हम देश भक्तों को हमेशा याद रखें। उनके बताए गए आदर्शों और सिद्धान्तों पर चलते हुए हम भी देश के प्रति बनते अपने फर्ज को ईमानदारी से निभाएं।इस अवसर पर स्कूल के सेक्रेटरी मनिक जैन, कैशियर प्रदीप जैन ने कहा कि आज का दिवस अहिंसा दिवस के रुप में भी मनाया जाता हैं क्योंकि महात्मा गांधी ने अपने जीवन में सभी को अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया था और हमारा जैन धर्म भी अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता हैं। उन्होंने हथियार उठाये बिना तथा बिना किसी को तकलीफ दिये देश को आज़ादी दिलाई थी। उन्होंने देश को आत्मनिर्भर बनाया था। उन्होंने लोगों को बुरा ना बोलने, बुरा ना सुनने और बुरा ना देखने का संदेश दिया था, क्योंकि ऐसा करने से मन में विकार पैदा होते हैं जो विनाश का कारण बनते हैं।

    इस अवसर पर डीन सुनीता दुग्गल व स्कूल एचओडीज व अन्य स्टाफ सदस्यों ने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन भेंट किए।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here