जिला रोजगार ब्यूरो की शानदार पहल: उडारी प्रोजैक्ट के अंतर्गत 11 जरुरतमंद महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर

    0
    141

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (रुपिंदर)

    डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने कहा कि पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार मिशन के अंतर्गत महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए सरकार की ओर से लगातार प्रयास जारी हैं और इसी प्रयास के अंतर्गत प्रशासन की ओर से सक्षम महिला, विकसित समाज कार्यक्रम चला कर जिले की कई महिलाओं को आत्म निर्भर बनाया जा चुका हैं। वे आज जिला रोजगार ब्यूरो कार्यालय में उडारी प्रोजैक्ट के अंतर्गत 11 जरुरतमंद महिलाओं को नि:शुल्क ई-रिक्शा व ड्राइविंग लाइसेंस सौंपने के बाद उनको हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के दौरान संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ सोनालिका सी.एस.आर प्रोजैक्ट डायरेक्टर संगीता मित्तल भी मौजूद थे, जिनके सहयोग से इस प्रोजैक्ट को सफलतापूर्वक सफल बनाया जा सका।

    डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि कुछ माह पहले कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा की ओर से जरुरतमंद महिलाओं को ई-रिक्शा देने के प्रोजैक्ट की शुरुआत की गई थी और प्रोजैक्ट की सफलता के बाद आज इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए जिले की अन्य जरुरतमंद महिलाओं को ई-रिक्शा सौंपे गए हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांग, तलाकशुदा, विधवा व अन्य जरुरतमंद महिलाओं को ई-रिक्शा प्रदान करने के लिए सी.एस.आर के अंर्तगत सोनालिका समूूह की ओर से आर्थिक मदद करते हुए यह बेहतरीन पहल की गई हैं, जो कि बहुत ही प्रशंसनीय कार्य हैं। उन्होंने कहा कि जिला रोजगार ब्यूरो की ओर से इंटरव्यू के माध्यम से पहले ही 11 जरुरतमंद महिलाओं का चयन कर इनको 20 दिन की ड्राइविंग की ट्रेनिंग दी गई व इनके लाइसेंस बनवाने तक की सारी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।अपनीत रियात ने इस दौरान उक्त सभी लाभार्थी महिलाओं से बातचीत करते हुए उनकी प्रशंसा की और कहा कि वे समाज की अन्य महिलाओं के लिए मिसाल बनेंगी। उन्होंने कहा कि जरुरतमंद महिलाओं को सौंपे गए ई-रिक्शा से उनके हौंसले के साथ-साथ उनकी आर्थिकता को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रोजैक्ट के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण को एक नई दिशा व ऊर्जा मिली हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रोजैक्ट को सफल बनाने के लिए जिला रोजगार अधिकारी गुरमेल सिंह, प्लेसमेंट अधिकारी मंगेश सूद, कैरियर काउंसलर आदित्य राणा सहित ब्यूरो की पूरी टीम ने सख्त मेहनत की हैं, जिसके कारण यह प्रोजैक्ट सफलतापूर्वक संपन्न हो सका हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से जरुरतमंद महिलाओं के उत्थान के लिए लगातार कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने सभी लाभार्थी महिलाओं को विश्वास दिलाया कि प्रशासन की ओर से उनकी सुरक्षा को लेकर पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे और उन्हें कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी।

    सोनालिका सी.एस.आर प्रमुख संगीता मित्तल ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से जरुरतमंद महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए प्रशंसनीय प्रयास किया गया हैं। उन्होंने कहा कि सोनालिका की ओर से जिले के विकास व जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए जिला प्रशासन को हमेशा सहयोग दिया जाता हैं और भविष्य में भी यह क्रम इसी तरह जारी रहेगा। इस अवसर पर सोनालिका सी.एस.आर कोआर्डिनेटर नीरज मनोचा, संगीता हांडा के अलावा ई-रिक्शा ट्रेनर लिपिका शर्मा भी मौजूद थे।

    ई- रिक्शा मिलने से आत्म निर्भर बन परिवार का चला सकती हूं गुजारा: प्रिया

    ई-रिक्शा लाभार्थी होशियारपुर की प्रिया ने कहा कि उसके पति की कैंसर से मौत हो गई थी और घर में कमाने वाला कोई नहीं था, उसके दो बच्चे हैं। ऐसे में परिवार का गुजारा चलाना बहुत मुश्किल हो गया था। किसी ने उन्हें जिला रोजगार ब्यूरो जाने के लिए कहा। जब वे यहां आई और अधिकारियों को अपनी स्थिति के बारे में बताया तो उन्होंने उसको आत्म निर्भर बनाने केलिए ई-रिक्शा चलाने की ट्रेनिंग दी और इस काबिल बनाया कि अब वह अपने व अपने परिवार का गुजारा चला सकती हैं। उन्होंने कहा कि आज उसे नई ई-रिक्शा मिली हैं, जिसने कि उसके जीवन को रौशन कर दिया हैं। उसने कहा कि वह हमेशा जिला प्रशासन व सोनालिका समूह की आभारी रहेंगी, जिसके कारण वह आत्म निर्भर बन पाई हैं।

    पति की मौत के बाद जिला प्रशासन ने थामा हाथ, हमेशा रहूंगी आभारी: वंदना

    ई-रिक्शा लाभार्थी होशियारपुर की वंदना ने बताया कि उसके पति की कुछ समय पहले मौत हो गई थी और उसकी ढाई महीने की बच्ची हैं। पति की मौत के बाद अपना व बच्ची का गुजारा करना बहुत मुश्किल हो गया था, इस लिए वह अपने मां-बाप के घर में रह रही हैं। वंदना ने बताया कि किसी ने उसको जिला रोजगार ब्यूरो जाने के लिए कहा और यहां आने पर उसको स्वाभिमान से जीने की नई राह मिली हैं और अब वह आत्मनिर्भर बन अपना व अपने परिवार का गुजारा चला सकती हैं। उसने कहा कि जिला प्रशासन ने उसका हाथ थाम कर उसे नई दिशा दिखाई हैं, जिसके लिए वह प्रशासन की हमेशा आभारी रहेगी। उसने अन्य जरुरतमंद महिलाओं को भी अपील करते हुए कहा कि वे किसी के सामने हाथ न फैलाएं बल्कि खुद अपने पैरों पर खड़ी हों।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here