गांव काहरी में ट्यूबवैल लगने से पीने वाले पानी की कमी होगी दूर : डा. राज कुमार

    0
    160

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (हैप्पी कलेर)

    हलका चब्बेवाल विधायक डा. राज कुमार ने गांव काहरी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पीने वाले पानी के ट्यूबवैल का उद्घाटन किया और चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। गौरतलब हैं कि 12.16 लाख रुपये की लागत से लगाए जा रहे इस ट्यूबवैल का लाभ आसपास के गांवों को भी मिलेगा। इसके साथ ही गांव निवासियों की पानी से जुड़ी समस्या भी हल हो जाएगा। इस अवसर पर डा. राज ने कहा कि उनकी कोशिश रहती हैं कि वह हलका वासियों को पेश आ रहीं समस्याओं का पहल के आधार पर हल करवाएं। इसके लिए सरकार की तरफ से ग्रांट की कोई कमी पेश नहीं आने दी जाती।डा. राज ने कहा कि उनके लिए उनका हलका और हलका निवासी पहले हैं, बाकी सब कुछ बाद में। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि हलके के हरेक गांव के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। इस अवसर पर ट्यूबवैल लगाने के लिए गांव काहरी निवासियों ने डा. राज का धन्यवाद किया। इस मौके पर पुरुषौत्तम सिंह नंबरदार, धर्मपाल, शैल सिंह पंच, भरत लाल समिति सदस्य संदीप सिंह, दिपी, सतनाम सिंह पूर्व पंच व जस्सा मरनाईयां आदि मौजूद थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here