कोविड-19: एसडीएम अमित महाजन द्वारा गठित फतेह मिशन टीम के सदस्यों ने लोगों को किया जागरूक

    0
    137

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    होशियारपुर : एसडीएम मेजर डॉ. अमित महाजन द्वारा गठित फतेह मिशन टीम के सदस्यों ने आज शहर के कुछ निजी अस्पतालों, बैंकों तथा लाइसेंस ट्रेक पर जाकर लोगों को कोरोनावायरस से बचाव के बारे में जागरूक किया। तहसीलदार हरमिंदर सिंह के मार्गदर्शन में टीम के सदस्य चंद्र प्रकाश सैनी, संदीप कुमार सूद, साहिल मक्कड़, मनजोत, मनी तथा श्रेय प्रभाकर आदि ने लोगों को बताया कि करोना वायरस से बचाव के लिए हम सबको सरकार के निर्देशों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा जिला प्रशासन लगातार लोगों को कोरोनावायरस से बचाव के बारे में जागरूक कर रहे हैं लेकिन अभी भी कुछ लोग इन निर्देशों की अवहेलना करके दूसरों के जीवन को खतरे में डाल रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि कुछ जागरूक लोग लगातार कई संस्थानों की वीडियो बनाकर प्रशासन को भेज रहे हैं जिसमें दिखाया गया हैं कि वहां सरकारी निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि टीम के सदस्यों ने इन संस्थानों पर जाकर लोगों को तथा वहां के प्रबंधकों को समझाया कि अगर दुर्भाग्य से कहीं यह वायरस उनके संस्थान में तेजी से फैल गया तो फिर इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा। एक व्यक्ति की गलती से कई लोगों को परेशानी हो सकती हैं तथा उनका जीवन खतरे में पड़ सकता हैं। टीम के सदस्यों ने लगातार एसडीएम मेजर डॉक्टर अमित महाजन तथा तहसीलदार हरमिंदर सिंह को अलग-अलग स्थानों में निर्देशों की अनदेखी किए जाने की जानकारी दी। टीम के सदस्यों ने अलग-अलग स्थानों के प्रबंधकों को बताया कि वह यह बात सुनिश्चित करें कि उनके संस्थान के भीतर सरकारी निर्देशों का पालन हर हाल में दिया जाए| इस मौके पर टीम के सदस्यों ने लोगों को मास्क भी बांटे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here