कोरोना महामारी के समय में अपने ‘टूलकिट’ के जरिए देश व मोदी की छवि खराब कर रही कांग्रेस

    0
    121

    होशियारपुर(रविंदर )पंजाब के पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद व जिला भाजपा अध्यक्ष निपुण शर्मा ने कांग्रेस को कटघरे में खड़े करते हुए कहा कि टूलकिट के जरिए भारत व मोदी को नुकसान पहुचाने की कांग्रेस व देशविरोधी ताकतों का पर्दाफाश हो गया है।
    उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन समेत अन्य कई कार्यक्रमों को अपने ढंग से सोशल मीडिया पर भारी मात्रा तेज़ी से फैला कर भारत को नुकसान पहुचने के लिए जो टूलकिट संस्था बनाई गई थी।उसकी सच्चाई अब सामने आ चुकी है।जिसका मकसद केवल और केवल बाहरी आर्थिक सहायता व इशारों से प्रधानमंत्री मोदी को बदनाम करके भारत को नुकसान पहुंचाना था।भाजपा नेताओं ने कहा कि बहुत से अवसरों पर भारतीय संस्कृति को इस टूलकिट के जरिए बदनाम किया गया।इस टूलकिट के माध्यम से कोरोना का देश में फैलने का कारण कुंभ को बताना अन्य वर्गों को महज़ खुशनुमा व सामाजिक एकत्रीकरण बता कर समाज को बांटने की घटिया कोशिश की गई।इंटरनेशनल मीडिया से सांठगांठ रख कर भारत और मोदी को अलग अलग विषयों पर नीचा दिखाने की कोशिश की।प्रधानमंत्री मोदी के अक्स को हर तरह से खराब करने योजनाबद्ध कार्य किया गया।कोरोना महामारी में ‘इंडियन स्ट्रेन’ का उपयोग करके भारत को बदनाम तथा भारत को अछूत करने का ड्रामा किया गया।जबकि इंडियन स्ट्रेन नाम की कोरोना में चिकित्सा जगत में कोई स्ट्रेन नही है।इसी तरह भारी संख्या में कोरोना से मरने वालों को लाशों के फर्जी चित्रण,संस्कार में आ रही कठिनाइयों का झूठा आरोप लगाकर यह बात की गई कि कोरोना के प्रबंधन में नाकाम रही।भाजपा ने कहा कि टूलकिट द्वारा कांग्रेस के अग्रणी संगठनों से तालमेल बिठा कर सोशल मीडिया की टीमें तैयार की गई व डाटा इक्कठा किया गया।पिट्ठू मीडिया का उपयोग करते हुए इसे अधिक से अधिक प्रचारित किया गया।
    मीडिया में ऐसे झूठे प्रकरण दिखाने के बाद कांग्रेस के जमीनी नेताओं ने अपने सोशल मीडिया ग्रुपों में केंद्र सरकार को बदनाम करने को कोशिश की।जिससे सतर्क रहने की जरूरत है व सच्चाई जाने बिना सोशल मीडिया संदेशों को गम्भीरता से नही लेना चाहिए।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here